अपराध
थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा चार वारण्टी गिरफ्तार
वाराणसी: अपराधों की रोकथाम व वांछित फरारावारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरणा जोन के निर्देशन में पर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा आज मु0नं0- 664/11 अ0सं0-296/09 धारा 147, 323, 149, 436,504,427 भादवि थाना रोहनिया से संबंधित वारंटी 1 काशी पुत्र दुबर निवासी- ग्राम बच्छाव रोहनिया वाराणसी को ग्राम बच्छाव से तथा मु0नं0-3564/12 अगसं0-543/09 धारा 498-ए. 323 भादवि व डीपी एक्ट थाना रोहनिया से संबंधित वारंटीगण अनुज मौर्या पुत्र लालचन्द्र, सुनील कुमार मौर्या पुत्र काकचन्द्र, आरती देवी पत्नी काकचन्द्र समस्त निवासीगण ग्राम अखरी थाना रोहनिया वाराणसी को ग्राम अखरी से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
