वाराणसी
अन्याय प्रतिकार यात्रा मामले में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बरी न होना सरकार के साजिश का हिस्सा है – अजय राय
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: अन्याय प्रतिकार यात्रा मामले में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बरी न होना सरकार के साजिश का हिस्सा है आज इसी प्रकरण के सन्दर्भ में जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में एक प्रतिनिधिमंडल जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर अजय राय के लिए उनका समर्थन लिया
अन्याय प्रतिकार यात्रा मामले में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बरी न होना सरकार के साजिश का हिस्सा है आज इसी प्रकरण के सन्दर्भ में जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में एक प्रतिनिधिमंडल जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर अजय राय जी के लिए उनका समर्थन लिया।
सर्वप्रथम जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज को अंगवस्त्रम भेंट कर उन्हें माला पहनाकर कांग्रेसजनों ने आशीर्वाद लिया
प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल के नेतृत्व में शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज जी से मिला
जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने अजय राय के प्रति अपना आशीर्वचन देते हुए कहे की – श्री अजय राय विद्या मठ के सदस्य के रूप में है हम उनके प्रति हमेशा व सदैव खड़े है इस मुकदमे में अजय राय का बरी होना निश्चित है क्योंकि जब 81 लोग बरी हो गए तो 1 वह है वह भी उसी आधार पर बरी हो जाएंगे।अजय राय सनातन रक्षा के लिए मेरे साथ सड़को पर सँघर्ष किये है उनके साथ अन्याय बर्दाश्त नही किया जाएगा।
पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने सयुक्त रूप से कहा की — अन्याय प्रतिकार यात्रा मामले में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी बरी न होना सरकार के साजिश का हिस्सा है उन्हें द्वेषपूर्ण राजनैतिक भावना के जरिये मुकदमे में फसाये रखना अनुचित है।न्याय प्रतिकार यात्रा में 82 आरोपियों में 81 आरोपी दोष मुक्त किया गया वही अजय राय जी को सिर्फ राजनीतिक द्वेष में फंसाया गया है क्योंकि उन्होंने समझौता नही किया मोदी-योगी के आगे झुका नही है।शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी अन्याय प्रतिकार यात्रा में शामिल थे स्वामी जी के साथ हमलोगो ने सहभागिता की थी सनातन धर्म व संस्कृति के रक्षा हेतु हमलोगों ने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाया था परंतु यह निरंकुश सरकार अजय राय जी के साथ गलत बर्ताव करते हुए उन्हें बरी नही कर रही है।हमलोगों को स्वामी जी ने समर्थन दिया है उनका आशीर्वाद अजय राय जी के साथ है निश्चित रूप से सच जीतेगा भाजपा हारेगा
— उक्त मौके पर – पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ,जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ,उमेश दृवेदी,दुर्गाप्रसाद गुप्ता,पीयूष अवस्थी ,चंचल शर्मा ,मयंक चौबे,रोहित दुबे,अभिषेक चौरसिया ,विनीत चौबे,विकास पाण्डेय समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
