बड़ी खबरें
वाराणसी में 6480 लाभार्थियों को मिली गृह प्रवेश चाबी, पिंडरा की कमला से सीएम योगी ने की बात
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण के पूर्ण हो चुके 5.51 लाख आवासों के गृहप्रवेश चाबी को लाभार्थियों को वितरित किया। वाराणसी में पूर्ण हो चुके 6480 आवासों की चाबी वितरित हुई। लखनऊ में मुख्यमंत्री ने ग्राम बंछाव की मीरा को स्वयं चाबी वितरित की।
वहीं पिंडरा के ग्राम रामनगर गजेंडा की कमला देवी से उनके आवास गांव से वीडियो कांफ्रेंसिंग से संवाद किया। मुख्यमंत्री के पूछने पर कमला देवी ने बताया कि पहले झोपड़ी में रहती थी अब अच्छा पक्का मकान हो गया है। अन्य योजनाओं में शौचालय, निशुल्क गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, राशन कई लाभ मिल रहे हैं। बड़े आत्मविश्वास से बोलते हुए कमला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाभ दिलाया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी वासियों का सौभाग्य है कि आपके सांसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। वह जो काम कर रहे हैं उससे पूरा देश लाभान्वित हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान विश्वनाथ से सभी के जीवन में खुशहाली आने की कामना की।
कमिश्नरी सभागार में मुख्यमंत्री के उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 12 लाभार्थियों कलावती, फुलरी, रेखा, भगवानी, अमरावती, मुन्नी, सीता, गीता, मंतारा, नगीना, फूलपत्ती एवं नगीना को आवास् की चाबी वितरित की। कार्यक्रम का संचालन डीसी मनरेगा करुणाकर आदिल ने किया।
जनपद वाराणसी में गत वर्ष एवं इस वर्ष की 13,726 लाभार्थियों के ग्रामीण आवास स्वीकृत हो चुकी हैं। जिसमें 6,480 आवास पूर्ण होकर गृह प्रवेश चाबी वितरित की गई। शेष आवास तेजी से निर्माणाधीन है। प्रत्येक ब्लाक स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा आवास लाभार्थियों को चाबी वितरण के वर्चुअल कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। जहां उस ब्लाक के लाभार्थीगण, जनप्रतिनिधि गणमान्य, नागरिक उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने ब्लाकों में लाभार्थियों को आवास की चाबी वितरित की।