धर्म-कर्म
“बाबा लाट भैरव का विवाह कल, निकलेगी बारात”
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
29 को बाबा लाट भैरव का विवाहोत्सव
वाराणसी: शुक्रवार को काशी के न्यायाधीश बाबा लाट भैरव का विवाहोत्सव आयोजित है।समस्त वैवाहिक कार्यक्रम कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के देखरेख में संपन्न होगा।समिति के मीडिया प्रभारी शिवम अग्रहरि ने बताया कि बारात शाम 4 बजे विशेश्वरगंज स्थित इन्ना माई की गली बसंत सिंह के निवास से निकलेगी।बारात का शुभारंभ पूर्व मंत्री शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी करेंगे।श्रृंगारादि के उपरांत दोपहर से ही कज्जाकपुरा स्थित मंदिर के गर्भगृह में बाबा का दिव्य दर्शन प्रारम्भ हो जाएगा।काशी की धर्मप्रांण जनता न्याय के देवता बाबा लाट भैरव के दर्शन के लिए सादर आमंत्रित हैं।
Continue Reading
