वाराणसी
वाराणसी को रीजनल स्मार्ट सिटी का अवार्ड, पुरस्कार लेने इंदौर रवाना हुए नगर आयुक्त
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। शहर में सभी प्रोजेक्ट को समय से पूरा करने में वाराणसी स्मार्ट सिटी सफल रही है। समयबद्ध तरीके से कार्य करने के कारण वाराणसी का रीजनल स्मार्ट सिटी के रूप में चयन किया गया है। ऐसे में नगर आयुक्त शिपू गिरी अवार्ड लेने के लिए इंदौर रवाना हो गए।
नगर आयुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी ने अपने सभी काम निर्धारित समयसीमा के अंदर पूरा कर लिया है। इसमें मछोदरी स्मार्ट स्कूल से लगायत नमोघाट तक का प्रोजेक्ट शामिल है। उन्होंने बताया कि करीब 96 करोड़ रुपये की लागत से वरूणा व असि के संगम के बीच खिड़किया घाट को नमोघाट के रूप में विकसित किया जा रहा है। करीब एक किलोमीटर लंबे और 60,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले नमोघाट के पास एक नहीं तीन-तीन हेलीपैड बनाया जा रहा है।
फिलहाल स्मार्ट सिटी मल्टीपरपज ग्राउंड के नाम से इसे विकसित कर रहा है। नमोघाट के फेस दो व तीन का कार्य नवंबर से पहले पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
