Connect with us

वाराणसी

कड़क पहाड़ी टीम के स्थापित गणेश पंडाल में उमड़ रही भारी भीड़

Published

on

दर्शन कर पुण्य लाभ पा रहे स्थानीय व दूर दराज के लोग

पौढ़ी गढ़वाल । कोटद्वार रेलवे स्टेशन के समीप काशीरामपुर (तल्ला) लकड़ी पड़ाव वार्ड नं 5 में कड़क पहाड़ी द्वारा स्थापित किए गए गणेश पंडाल में बप्पा का दर्शन करने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है । यहां स्थानीयों के अलावा दूर दराज से भी लोग पहुंचकर दर्शन कर बप्पा से सुख समृद्धि का आशीर्वाद ले रहे है । गणेशोत्सव पूजा पंडाल से जुड़े कड़क पहाड़ी टीम के सदस्य बप्पा के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर सुगम दर्शन कराकर उनमें प्रसाद का वितरण करते है ।
गणेशोत्सव आयोजक कड़क पहाड़ी टीम के अध्यक्ष बबलू नेगी ने बताया कि इस पूजा पंडाल में गणेश उत्सव से शुरू होकर 11 दिनों तक बप्पा का दर्शन होता है । इसके बाद बप्पा से अगले बरस फिर आने का वचन लेकर उनकी धूमधाम के साथ नम आंखों से विदाई कर दी जाती है । गणेश उत्सव के दौरान प्रातः काल मंगला आरती से लगायत रात्रि में शयन आरती तक की सारी प्रक्रिया विधि विधान से संपन्न कराई जाती है । इसके अलावा गढ़वाली महिला भजन मंडली की मुखिया अनीता शर्मा की ओर से सुबह – शाम भजन का भी आयोजन महिलाओं द्वारा किया जाता है । श्री नेगी ने बताया कि उनकी टीम के सचिव संदीप बिष्ट, कोषाध्यक्ष अमित बलोधी समेत संजीव थपलियाल, सुनील रावत (माठू), शिवचरण धस्माना, दिवस ज़खमोला, सूरज रावत, राजीव, सोनू गुलाटी, प्रियांक शर्मा, शिवम कश्यप, मोहित चौधरी, अमित, राजेश रावत तथा आयुष गुलाटी का बहुत योगदान रहता है ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page