वाराणसी
कूड़े की साफ सफाई मुनादी कराकर कराई जाती है-बीडीओ
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। खण्ड विकास अधिकारी, बड़ागांव ने बताया कि ग्राम पंचायत में कूड़ा निस्तारण मजरेवार रोस्टर लगाकर ई-रिक्सा कूड़े का निस्तारण किया जाता है। इसके लिये स्थानीय लोगों को मुनादी कराकर अवगत भी कराया जाता है। यदि किसी स्थान पर गन्दगी का तथ्य प्रकाश में या स्थानीय लोगो द्वारा बताया जाता है कि वहां सफाई कर्मियों द्वारा सफाई एवं कूड़ा उठान निरन्तर किया जाता है।
उन्होंने यह भी बताया कि बसनी में मार्ग के बीच में समानान्तर नहीं बल्की उसके ऊपर गये सीवर के ढक्कन व चेम्बर क्षतिग्रस्त होने कारण जल निकासी में बाधा हो रही थी। यह नाला लगभग 15 वर्ष पुराना है, जिसका चैम्बर धस गया था, जिससे नाला के ऊपर से पानी बह रहा था। आम जनमानस के परेशानियों को देखते हुए चेम्बर को ऊपर करा दिया गया है।
Continue Reading
