वाराणसी
जर्जर परिषदीय विद्यालय के ध्वस्तीकरण के अनुमति हेतु शासन से पत्राचार किया गया हैं-जि0बे0शि0अ0
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि परिषदीय विद्यालय परिसर में अवस्थित जर्जर भवन संरचाओं का तकनीकि जॉच करायी गयी। जिसमें 101 भवन संरचनाओं का बुक वैल्यू/कम्प्यूटेड वैल्यू रू 5.0 लाख से अधिक है।नियमानुसार रू 5.0 लाख से अधिक बुक वैल्यु/कम्प्यूटेड वैल्यू के ध्वस्तीकरण हेतु अनुमति शासन से प्राप्त की जानी है। बेसिक शिक्षा परिषद निदेशालय/शासन से नवीन भवन निर्माण हेतु मांग की गयी है।अनुमति आते ही निर्माण कराया जायेगा।
Continue Reading
