वाराणसी
एलबीएस राजकीय चिकित्सालय रामनगर में बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत इलाज की सुचारू व्यवस्था की गयी है-सीएमओ
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सालय रामनगर में बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत इलाज की सुचारू व्यवस्था की गयी है। ओपीडी/आईपीडी में रोगियों का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। चिकित्सालय में मरीजों का डेंगू, मलेरिया, टायफाइड की जांच जरूरत के अनुसार करायी जा रही है। पर्याप्त मात्रा में औषधियों की उपलब्धता है। डेंगू/मलेरिया पॉजिटिव मरीजों के लिये पर्याप्त मात्रा में वार्डों में बेड आरक्षित किये गये हैं। वर्तमान में डेंगू पॉजिटिव भर्ती मरीजों की सम्यक चिकित्सा/देखभाल की जा रही है तथा सभी मरीजों की हालत ठीक है।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि रामनगर परिक्षेत्र में डेंगू, मलेरिया से बचाव हेतु निरोधात्मक कार्यवाहियां नगर निगम व फाइलेरिया कन्ट्रोल यूनिट, रामनगर द्वारा संयुक्त रूप से सम्पादित की जा रही है। माह अगस्त व सितम्बर में नगर निगम व फाइलेरिया कन्ट्रोल यूनिट द्वारा रामनगर उप नगरीय क्षेत्र के पुराना रामनगर, गोलाघाट व रामपुर सहित कुल 3 वार्डों में अब तक कुल 22 डेंगू धनात्मक रोगी एवं 01 मलेरिया धनात्मक रोगी क्रमशः तपोवन, वारीगढही, मछरहट्टा एवं गायत्री नगर मुहल्ले से रिपोर्ट किये गये हैं, जिसके सापेक्ष कुल 8923 घरों का भ्रमण कर कुल 6382 कण्टेनरों को खाली कराया गया, जिसमें कुल 87 घर लार्वा धनात्मक पाये गये, जिनकों कुल 51 नोटिस निर्गत की गयी। डेंगू मलेरिया धनात्मक मरीज के घर के आसपास एवं सम्पूर्ण मुहल्ले में एण्टी लार्वा का छिड़काव, साफ-सफाई एवं फागिंग का कार्य नगर निगम एवं फाइलेरिया कन्ट्रोल यूनिट द्वारा सम्पन्न कराया गया।
