वाराणसी
शिवपुर-पंचकोशी व शिवपुर-होलापुर मार्ग का मरम्मत कराकर शीघ्र गड्ढा मुक्त कराया जाएगा-अ0न0आ0
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने बताया कि शिवपुर के पंचकोशी मार्ग, जमुना सेवा सदन से शिवपुर बाईपास को जोड़ने वाले मार्ग पर सड़क पैचवर्क (गड्ढ मुक्ति) के अन्तर्गत आगणन धनांक रु० 8,53,702/- एवं शिवपुर से होलापुर जाने वाले मार्ग पर सड़क पैच हेतु रु0 9,80,137/- का आगणन तैयार किया गया है। यथाशीघ्र आगणन की स्वीकृति/निविदा अनुबन्ध की कार्यवाही कराते हुये प्राथमिकता के आधार पर सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जायेगा।
Continue Reading
