अपराध
पशु क्रूरता के मामले मे अभियुक्त चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार, पांच पड़वा बरामद
वाराणसी: अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा एक पिकअप वाहन नम्बर UP 65 GT 1183 मे कुछ पशु बड़ी ही क्रूरता पूर्वक भरकर मुनारी से बलुआ घाट की तरफ ले जाने की सूचना पर त्वरित कार्यावही करते हुए अभियुक्त सरवर पुत्र इकराम अहमद निवासी 22/79 एच-4 पुरानापुल कोहना आशापुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को छित्तमपुर चौराहा थाना चौबेपुर से गिरफ्तार किया गया। | उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-528/2023 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Continue Reading
