अपराध
पशु क्रूरता के मामले मे अभियुक्त चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार, दस भैंस व दो पड़वा बरामद
वाराणसी: अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक ट्रक वाहन संख्या UP 54 AT 2024 पर कुछ पशुओं को क्रूरता पूर्वक लाद कर छित्तमपुर चौराहे से चौबेपुर होते हुए बिहार ले जाने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, अभियुक्त राज नारायण पुत्र स्व0 सियाराम निवासी ग्राम नरायनपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को छित्तमपुर चौराहा से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-529/2023 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
