वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा पांडेपुर स्थित दौलत पुर लाजपत नगर कॉलोनी से प्राप्त शिकायत (कॉलोनी के मार्ग पर अवैध रूप से काउन्टर रख मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) के निस्तारण हेतु जोनल अधिकारी वरुणा पार जोन इंद्र विजय सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंच अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर रखे गए काउन्टर को ज़ब्त कर लिया गया l
पांडेपुर स्थित दौलत पुर लाजपत नगर कॉलोनी से प्राप्त शिकायत (मुख्य मार्ग पर मुर्गे की जाली और गुमटी रख मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए मुर्गे की जाली को ज़ब्त कर गुमटी हटा कर मार्ग खाली करवाया गया l
हुकुलगंज क्षेत्र के दैत्रा वीर बाबा मंदिर के पास से प्राप्त शिकायत (गली के मार्ग में सीढ़ी बना कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच अवैध रूप से गली में बनाई गई सीढ़ी को ध्वस्त करवा कर मार्ग खाली करवाया गया l
कज्ज़ाक पुरा दीवान गंज क्षेत्र से प्राप्त शिकायत (गली में खिडकी के सामने छज्जा बना कर हवा/रोशनी रोके जाने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच निर्माण कार्य रुकवा दिया गया और भवन स्वामी को सख्त चेतावनी दिया गया कि किसी के दरवाजे और खिड़की के सामने निर्माण कार्य ना करें I
नया घाट से प्राप्त शिकायत (घाट पर अवैध रूप से गुमटी रख अतिक्रमण करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच घाट पर अवैध रूप से रखी हुई गुमटी हटवा दिया गया l
जोनल अधिकारी दशाश्व मेघ जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में चौक थाना प्रभारी अजय मिश्रा, और पुलिस बल के सहयोग से गोदौलिया चौराहे से दशाश्व मेघ घाट तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं :- पूरे मार्ग में अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर लावारिस हालात में रखे गए ठेले, काउंटर इत्यादि सामान को सड़क और पटरी से हटवा कर जब्त कर लिया गया।
पूरे इलाके में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया l
मार्ग में जितने भी वेंडर मार्ग अवरुद्ध कर सड़क पर वेंडिंग कर रहे थे सभी को सड़क से हटवा कर नजदीकी वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया गया l
पूरे मार्ग में जितने भी अवैध रूप से तिरपाल बंधे गए थे सभी को खुलवा दिया गया l
उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान अत्यधिक अतिक्रमण किये हुए दुकानदारों का लगभग 02 गाड़ी अतिक्रमित सामान जब्त कर लिया गया I
दशाश्वमेघ भवन के दिवार के साथ और दूसरी तरफ गली में पूरे मार्ग को अवरुद्ध कर ठेले और काउंटर रखे हुए थे जिसके कारन गली पूर्ण रूप से बंद हो गई थी अतः उक्त के दृष्टिगत गली में और नव निर्मित प्लाजा के साथ जितना भी अतिक्रमित सामान अवैध रूप से रखा हुआ था सब जब्त कर लिया गया I
उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान अत्यधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का लगभग 03 गाड़ी अतिक्रमित सामान जब्त कर लिया गया साथ ही कुछ को आंशिक जुर्माना भी किया गया, वहीँ प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों / वेंडरों से लगभग 1.5 kg प्लास्टिक के थैले जब्त कर सभी को जुर्माना किया गया I कुल जुर्माना राशि रु. 6,800, प्लास्टिक – 3,200, अतिक्रमण – 3,600 वसूला गया|
