वाराणसी
वाराणसी : बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया, जानिये अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। बंगाल की खाड़ी में निम्न वायुदाब का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं मानसून ट्रक भी उत्तर की तरफ खिसक गया है। इससे अगले दो-तीन दिनों तक मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं रुक-रुककर हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।
वाराणसी में मौसम इनदिनों सुहाना है। पिछले कई दिनों से आसमान में बादलों ने डेरा जमा रखा है। वहीं रुक-रुककर बूंदाबादी हो रही है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। हालांकि इस दौरान कभी-कभी धूप खिल सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार निम्न वायुदाब बंगाल, बिहार, ओडिशा होते हुए मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ गया है। इससे उधऱ की तरफ ही अधिक बारिश हो रही है। उसका हल्का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ आया है। इसकी वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है। मानसून ट्रफ इस समय लखनऊ से पटना तक छाया हुआ है।
