वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, दी सख्त चेतावनी
वाराणसी। नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा जोनल अधिकारी दशाश्वमेघ जोन संजय तिवारी तथा जोनल अधिकारी वरुणा पार जोन इंद्र विजय सिंह के उपस्थिति में चौक थाना प्रभारी अजय मिश्रा, दशाश्व मेघ पुलिस चौकी प्रभारी श्री वेद प्रकाश यादव और पुलिस बल के सहयोग से गोदौलिया चौराहे से दशाश्व मेघ घाट तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं :- पूरे मार्ग में अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर लावारिस हालात में रखे गए ठेले, काउंटर इत्यादि सामान को सड़क और पटरी से हटवा कर जब्त कर लिया गया। पूरे इलाके में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया साथ ही जोनल अधिकारी महोदय द्वारा सख्त हिदायत दिया गया की दोबारा किसी भी प्रकार का अतिक्रमण करने पर अतिक्रमण कर्ता के ख़िलाफ़ वैधानिक करवाई किया जायेगा l मार्ग में जितने भी वेंडर मार्ग अवरुद्ध कर सड़क पर वेंडिंग कर रहे थे सभी को सड़क से हटवा कर नजदीकी वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया गया l पूरे मार्ग में जितने भी अवैध रूप से तिरपाल बंधे गए थे सभी को खुलवा दिया गया वहीं पुलिस चौकी प्रभारी वेद प्रकाश यादव द्वारा घोषणा कर सार्वजनिक सूचना प्रसारित किया गया कि सभी वाहन चालक /दुकानदार अपने वाहनों को पार्किंग में ही रखे ताकि आवागमन किसी भी प्रकार से बाधित ना l उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान अत्यधिक अतिक्रमण किये हुए दुकानदारों का लगभग 01 गाड़ी अतिक्रमित सामान जब्त कर लिया गया I
