वाराणसी
कांची शंकराचार्य जी के चातुर्मास में कारसेवा के लिए पांडिचेरी से साइकिल सवार का चेतसिंह किला में अभिनंदन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
70 वर्षीय वृद्ध ने कारसेवा हेतु पुरी की 2200 किलोमीटर साइकिल यात्रा
वाराणसी: श्री कांची कामकोटि पीठाधिपति जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी शंकर विजेयंद्र सरस्वती जी महाराज का काशी में चल रहा चातुर्मास व्रत महोत्सव में कारसेवा के लिए पांडिचेरी से साइकिल से 20 दिन में 2200 किलोमीटर की यात्रा कर आज शिवाला वाराणसी स्थित चेतसिंह किला में पहुंचे 70 वर्षीय श्री अरुणाचलम जी का स्वागत करते हुए स्थानीय कांची मठ के प्रभारी श्री बीएस सुब्रमण्यम मणि जी वह अन्य श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
Continue Reading
