वाराणसी
डेंगू मरीजों पर रैपिट रिस्पांस टीम द्वारा पूर्ण निगरानी रखते हुए कार्य किया जा रहा है-सीएमओ
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने डेंगू मरीजों के उपचार के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पोर्टल पर कुल प्राप्त एलायजा पाजिटिव 80 मरीज में शहरी क्षेत्र के 72 मरीज स्वस्थ हो चुके थे। समस्त मरीजो के सापेक्ष निरोधात्मक कार्यवाही यथा एन्टीलार्वा छिड़काव स्रोत विनष्टीकरण व फागिंग का कार्य नगर निगम के समन्वय से किया गया है। वर्तमान में रैपिट रिस्पांस टीम द्वारा पूर्ण निगरानी रखते हुए कार्य किया जा रहा है।
Continue Reading
