वाराणसी
वाराणसी-चंदौली बॉर्डर पर स्थित सुल्तानपुर गांव के सड़क मरम्मत कार्य शीघ्र कराया जाएगा
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 ने वाराणसी-चंदौली बॉर्डर पर स्थित सुल्तानपुर गांव के सड़क निर्माण के संबंध में बताया कि यह मार्ग प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग,वाराणसी के स्वामित्व में नहीं था और यह मार्ग वाराणसी-चन्दौली बार्डर पर स्थित है।
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया था कि मार्ग पूर्व में जनपद चन्दौली से बना था। मार्ग के मरम्मत कराने हेतु प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, चन्दौली तथा जिला पंचायत, चन्दौली को अवगत कराया गया, परन्तु उनके द्वारा अवगत कराया गया कि यह मार्ग उनके भी स्वामित्व का नहीं है। जनहित के दृष्टिगत मार्ग को प्रान्तीय खण्ड लो०नि०वि०, वाराणसी के स्वामित्व में लेने की प्रक्रिया प्रारम्भ करते हुए मार्ग को विशेष मरम्मत के अन्तर्गत प्रस्तावित किया गया है। स्वीकृति प्रदान होते ही मार्ग का मरम्मत का कार्य करा दिया जायेगा।
