अपराध
कचहरी चौराहे के पास मोटर साइकिल पर रखा सिगरेट से भरा बैग चोरी करने वाले तीन शातिर चोर कैण्ट पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी:अपराधों की रोकथाम चोरी लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-421/ 23 धारा 379/411 भादवि थाना कैण्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण विक्रम भवर सिंह राजपुत पुत्र भवर सिंह राजपुत निवासी सेक्टर 12 थाना बाले जिला थाणे महाराष्ट्र, अभिजीत तुलसी दास बिटकर पुत्र तुलसीदास बिटकर निवासी सेक्टर-19 दत्ता नगर थाना- पुणे, जिला- थाणे महाराष्ट्र व अंकुश अजय साहनी पवार पुत्र अजय साहनी निवासी पिम्परी चिन्दोड रामनगर झोपडपट्टी सजवन कम्पनी के सामने थाना पिम्परी जिला पुणे महाराष्ट्र को आज टकटकपुर गैस गोदाम के पीछे मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित माल 451 सिगरेट की डिब्बी, बिक्री का कुल 3000/- रुपया नगद व घटना में प्रयुक्त 01 स्कूटी को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ने बताया कि दिनांक 23.08.2023 को कचहरी चौराहा वाराणसी के पास से मोटर साईकिल पर रखा सिगरेट से भरा बैग हम लोग चोरी कर लिए थे, जिसमे से कुछ माल हम लोगो ने घुम- धाम कर अज्ञात व्यक्तियों को बेच दिया है और हमारे पास से जो पैसा बरामद हुआ है वह चोरी के बेचे हुए सिगरेट का है। इस बचे हुए माल को बेचने की फिराक में थे कि आप लोगों ने हमे पकड़ लिया गया।
