वाराणसी
इस साल भी देवताओं के महापर्व देव दीपावली पर तिथि को लेकर असमंजस
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। वाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा की रात को मनाया जाने वाला पर्व देव दीपावली यानी देवताओं की दीपावली को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है, इस साल होली के बाद अब देव दीपावली की तिथि पर उदया तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस वर्ष देव दीपावली के तिथि को लेकर आयोजक भी पशोपेश में है। आज गंगा सेवा निधि के कार्यालय पर एक बैठक हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इस बार देव दीपावली को लेकर अलग-अलग पंचांगों में अलग-अलग दिन का जिक्र है कोई 26 नवंबर को तो कोई 27 नवंबर को बता रहा हैं इससे भ्रम की स्थिति बनी हुई है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए गंगोत्री सेवा समिति के संस्थापक पं किशोरी रमण दुबे ने कहां की 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा उदया तिथि में है इसलिए उसी दिन देव दीपावली मनाना शास्त्र सम्मत होगा।
