वाराणसी
नर सेवा नारायण सेवा के तहत प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर फल वितरण
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। सब का साथ सब का विकास, सब का विश्वास, सब का प्रयास एवम् वसुधैव कुटुम्बकम के द्रष्टा, देश धर्म, सनातन आर्य सभ्यता-संस्कृति के रक्षक विश्व प्रसिद्ध यशस्वी प्रधानमंत्री व वाराणसी के सांसद नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के पावन जन्मदिवस पर स्वामी विवेकानन्द प्रवास स्थल के संरक्षण हेतु संघर्षरत अधिवक्ता व व्यापारियों ने मोदी के ७३वें जन्म दिवस पर स्वस्थ्य व शतायु रहने की ईश्वर से प्रार्थना किया । साथ श्री गंगा कुष्ठ आश्रम, नई बस्ती भदऊं के संरक्षक शंभू नाथ के कुष्ठ आश्रम में विजय पांडेय (दिव्यांग प्रकोष्ठ संयोजक) व शिवप्रसाद गुप्त राजकीय चिकित्सालय कबीरचौरा में असहाय मरीजों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु नर सेवा नारायण सेवा के भाव से फल जिसमें ७२ दर्जन केला व ७२ कीलो सेब का वितरण किया । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष (बनारस बार एसोसिएशन) राजेश मिश्रा, विनोद पांडेय भैया, राम कन्नौजिया, रवि प्रकाश बरनवाल, मिलिन्द श्रीवास्तव, विजय सिंह (प्रकृति नवजीवन ट्रस्ट), विन्ध्याचल चौबे, राजेश कुमार सिंह (बब्बू), राजेश तिवारी, अक्षयवर आदि लोग उपस्थित रहे ।
