वाराणसी
सौरभ के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
सपा नेताओं ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर थाना प्रभारी चौबेपुर के भूमिका के जांच की मांग की
सौरभ हत्याकांड का मामला विधानसभा में उठाऊंगा— प्रभुनारायण
वाराणसी। सौरभ हत्या कांड का मामला तूल पकड़ने लगा है। बुधवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के परिजनों को ढांढस बधाने पहुँचा। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य सकलडीहा से विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव एवम सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ से मृतक के मझले भाई सोनु ने बताया कि जब मेरे भाई को घेर कर अपराधी निर्दयता से पिटाई कर रहे थे। जानकारी होने पर हमने डायल 112 पर सूचना देकर साथ में ही मौके पर चलने को कहा था। लेकिन चौबेपुर थाना प्रभारी ने मुझे ही मारपीट कर थाने ले आयी और मुझे लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। रात भर मुझे लाकअप में रखा गया जब मेरे भाई सौरभ की मौत हो गई और उसका पोस्टमार्टम होकर डेडबॉडी घर आई तब मुझे छोड़ा गया। मृतक के पिता बचाऊ यादव ने चौबेपुर पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। इस पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर न्याय दिलाने का आस्वाशन दिया। इसके अलावा सपा मुखिया अखिलेश यादव जी से पूरे मामले से अवगत कराने और लखनऊ सदन में सौरभ हत्याकांड को पुरजोर तरीके से उठाने की बात कही। ज्ञात हो बीते सोमवार को चौबेपुर थाना क्षेत्र के मढ़नी महासीपुर निवासी सौरव यादव की कार सवार अपराधियों ने पीट पीट कर अधमरा कर दिया था।जिसकी बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई थी। हत्या में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वही सपा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान ने कहा कि नामजद आरोपियों के घर पर योगी सरकार का बुलडोजर कब चलेगा। इसके पश्चात समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और आर्थिक सहयोग दिलाने के लिए वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए० मूथा जैन से मिला। प्रतिनिधि मंडल के सदस्य विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, एमएलसी आशुतोष सिंहा एवम जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने पुलिस कमिश्नर को पूरे घटना से अवगत कराया और थाना प्रभारी चौबेपुर की भूमिका को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मृतक के भाई के बार बार कहने के बाद भी घटना स्थल पर जाने के बजाय उल्टे उसी को रात भर मारा पीटा गया और किस कारण उसे रातभर थाने पर रखा गया। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जतायी। पुलिस कमिश्नर ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि थाना प्रभारी चौबेपुर के भूमिका की जांच करवाऊंगा। जल्द से जल्द अभियुक्त जेलों में होंगे।
प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री प्रभु नारायण सिंह यादव विधायक सकलडीहा, आशुतोष सिन्हा स्नातक एमएलसी, सुजीत यादव लक्कड़ जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक उदय लाल मौर्य, आनन्द मौर्य, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, राजेश यादव नत्थू, बाबूलाल यादव, रामधारी यादव व अक्षय प्रधान शामिल थे।
