वाराणसी
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अफसरों संग की मीटिंग, दीपावली से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त कर जियो टैगिंग का दिया निर्देश
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने अधिकारियों संग वर्चुअल बैठक की। उन्होंने बनारस की सड़कों को दीपावली से पहले तक हर हाल में गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया। एप के माध्यम से सड़कों की जियो टैगिंग भी कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि विशेष रिपेयरिंग के लिए की जा रही निविदा की समय सीमा को बढ़ाकर पांच साल तक कर दें, ताकि ठेकेदार की जवाबदेही तय हो। ऐसे सभी ब्लाक मुख्यालय अथवा तहसील, जहां तक पहुंचने में समस्या होती है, वहां सड़क निर्माण कराते हुए उन्हें मुख्य मार्ग से जोड़ा जाए। इससे आमजन को सहूलियत होगी। उन्होंने शहर में कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य की प्रगति भी जानी। जिले में लोक निर्माण विभाग की 189 सड़के हैं। इसमें कई सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं। पांच प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है।
सड़कों के चौड़ीकरण में बाधक बन रहा अतिक्रमण
सड़कों के चौड़ीकरण में 1.5 हजार अतिक्रमण बाधक बन रहे हैं। वहीं मुआवजे को लेकर भी प्रशासनिक अमले को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इन सड़कों का निर्माण नवंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है|
