वाराणसी
स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता का पालन करने वाले दुर्गा पूजा पंडाल होंगे पुरस्कृत
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। आगामी अक्टूबर एवं नवंबर माह में पडने वाले त्योहार दुर्गा पूजा, दशहरा व दीपावली तथा देव दीपावली पर साफ सफाई मार्ग व्यवस्था को लेकर को सुरक्षित करने की रूपरेखा बनाने में नगर निगम जुट गया है इसी क्रम में स्वच्छता के मानकों को पूरा करने वाले दुर्गा पूजा पंडाल के समितियों को नगर निगम द्वारा पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि नवरात्र में देवी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है इसे देखते हुए नगर निगम नवरात्र में देवी मंदिरों के आसपास अतिरिक्त सफाई कर्मियों को तैनात करेगा तथा पंडालों को साफ सुथरा बनाए रखना मुख्य रूप से पूजा समितियों की जिम्मेदारी होगी, इसे देखते हुए इस बार स्वच्छ दुर्गा पूजा पंडाल की एक प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया है जिसकी रूपरेखा बनाने के लिए अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया जा चुका है।
अपर नगर आयुक्त राजीव राय ने बताया कि शहर में करीब 250 दुर्गा पूजा पंडाल लगाए जाते हैं जिसके लिए हर साल जिला प्रशासन से अनुमति भी ली जाती है इस दौरान उन्हें स्वच्छता के मानकों का भी पालन करने की अपील की जाएगी और यही नहीं निगम की टीम इसका भौतिक सत्यापन भी करेगी।
