वाराणसी
इंटरैक्ट क्लब एम आर जयपुरिया बाबतपुर का पद ग्रहण समारोह संपन्न
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल की युवा शाखा इंटरेक्ट क्लब जयपुरिया बाबतपुर का पद ग्रहण समारोह विद्यालय प्रांगण मैं संपन्न हुआ। अध्यक्ष कुमारी अंतरा पांडे एवम् पूरी टीम को पद एवम कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी के पूर्व मंडलाध्यक्ष उत्तम अग्रवाल थे। दीप प्रज्वलन एवम् गणेश वंदना के पश्चात रोटरी सेंट्रल के अध्यक्ष अविनाश मेहरोत्रा ने नई टीम को बधाई दी। अध्यक्ष अविनाश मेहरोत्रा में बताया की वर्तमान में १४५ देशों में १५००० क्लबों के माध्यम से विश्व में कुल तीन लाख पचास हजार इंटरेक्टर सदस्य हैं। इंटरेक्ट क्लब के माध्यम से नेतृत्व क्षमता का विकास होता है और इसके सदस्य समाज एवम विद्यालय में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। विशेष अतिथि के रूप में इंटरेक्ट मंडल सभापति अजीत मेहरोत्रा ने इंटरेक्ट के बारे में विस्तार से बताया आप किस तरह प्रोजेक्ट कर सकते हैं
साक्षरता, पर्यावरण, और ग्रामीण पिछले एरिया के छात्रों को शिक्षित करना,व्यक्तित्व का विकास, कार्यक्रम करना। विद्यालय के निर्देशक दीपक बजाज ने नई टीम को शुभकामनाएं दी एवं पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
मुख्य अतिथि उत्तम अग्रवाल ने नई टीम को बहुत शुभकामनाएं दी और आज के युवाओं को अपना व्यक्तित्व का विकास करते हुए अपने स्कूल शिक्षा एवं समाज का और देश को और मजबूत करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन गौरी सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत मेहरोत्रा प्रधानाचार्य सुधा सिंह, स्कूल निदेशक अनिल कुमार जाजोदिया जी, प्रीति उपाध्याय, अरूण अग्रवाल, रेशू सोलंकी , स्मिता भार्गव , सचिव शशि शाह उपस्थित थे।
