वाराणसी
वाराणसी कैरम एसोसिएशन नवम्बर में करायेगा प्रिमियर काशी कैरम लीग
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
जुटेंगे प्रदेश के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कैरम स्टार सहित हर जिले के नम्बर वन टाप कैरम खिलाड़ी
बंटेगा लाखों का नकद ईनाम
वाराणसी: आठ टीमों में मेजबान वाराणसी सहित। सम्मिलित होंगे विभिन्न जनपदों के 48 महिला पुरूष टाप कैरम खिलाड़ी वाराणसी, 12 सितंबर। वाराणसी कैरम एसोसिएशन नवम्बर मेंकरायेगा प्रिमियर काशी कैरम लीग जिसमें प्रदेश के हर जिले के नम्बर वन टाप कैरम स्टार भागीदारी करेंगे, प्रथम तीन स्थान पर रहने वाली टीमों में लाखों का नकद ईनाम बंटेगा , मेजबान वाराणसी सहित 30 जनपदों के 48 टाप खिलाड़ी *आठ टीमों ( सिक्स ए साइड) यानी हर टीम में 6 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे । उक्त निर्णय आज ईंगलिसियालाइन में वाराणसी कैरम एसोसिएशन के महासचिव और प्रदेश कैरम एसोसिएशन केअध्यक्ष बैजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक में लिया गया ।
उक्त जानकारी देते हुये एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी रमेश वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश कैरम कैरम एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक आल इन्डिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डाक्टर अशोक सिंह के संरक्षण और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह की लीडरशिप में होने वाली प्रदेश की इस अनोखी प्रीमियर लीग में मेजबान वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन से सम्बध्द लगभग 30 जनपदों के पंजीकृत शीर्षस्थ 40 पुरुष और आठ महिला खिलाड़ियों को प्रवेश दिया जायेगा ।
सभी आठों टीमों में 5 पुरुष +1 महिला सहित 6 =6 खिलाड़ी सम्मिलित होंगे । इस प्रकार बनी आठों टीमों को आठ ग्रूपों में विभक्त करके लीग मैच कराया जायेगा, लीग की अंक तालिका के आधार पर टाप 3 टीमों के बीच सेमीफाइनल और फाइनल मैच कराया जायेगा ।
इस प्रीमियर लीग के सभी मैच 19 से 21 नवम्बर के बीच जीवनदीप शिक्षण संस्थान बड़ा लालपुर चांदमारी में खेले जायेंगे । प्रदेश के ईतिहास में पहली बार आयोजित होने जा रही लाखों के नगद ईनाम वाली यह प्रीमियर लीग प्रदेश के रैंकिंग टूर्नामेंट से एकदम अलग होगी ,इसके परिणाम का खिलाड़ियों की स्टेट रैंकिंग पर कोई असर नहीं होगा ।
प्रीमियर कैरम लीग की नियमावली और टूर्नामेंट कमेटी की घोषणा प्रधान संरक्षक डाक्टर अशोक सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ सिंह और टूर्नामेंट डायरेक्टर सरदार रणवीर सिंह से विचार विमर्श के बाद एक सप्ताह बाद की जायेगी । बैठक में उपस्थित रहे रमेश कुमार वर्मा, अशोक सिंह, अश्वनी चक्रवाल , सुमन गिनोडियान, रेणुका राय रवि आर्या ,सन्दीप यादव,कलिमुर्हमान, अजमल वारसी, अभिषेक विश्वकर्मा, झुनझुन गुप्ता, श्रीप्रसाद सोनी, प्रशांत कुमार, गौरव गुप्ता, ब्योम प्रकाश मानव, अश्वनी मौर्य, शोयेब रजा,सूरज प्रसाद, मन्तसा इकबाल, हरियाली सिंह, रितम्भरा, अंजलि केशरी, अंजलि गुप्ता आदि ।
