वाराणसी
साइबर क्राइम सेल द्वारा चलाये जा रहे साइबर फ्रॉड से बचाव अभियान के तहत पब्लिक स्कूल राजातालाब में बच्चों को किया गया जागरूक
वाराणसी: बढ़ते हुए साइबर क्राइम के रोकथाम हेतु पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन के आदेश के अनुपालन के क्रम में, पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमित कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध सरवणन टी. के पर्वेक्षण में साइबर क्राइम सेल द्वारा चलाये जा रहे साइबर फ्रॉड से बचाव अभियान के तहत पब्लिक स्कूल राजातालाब वाराणसी में बच्चों को सोशल मीडिया के सही प्रयोग व साइबर संबंधित हो रहे अपराधों के बारे में व उनसे बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया।
साइवर फ्राड से बचाव-
बैंक सम्बन्धित संवेदशील जानकारी जैसे कि ओटीपी, पिन, सीवीवी आदि किसी के साथ साझा न करें।
अपने मोबाइल फोन में किसी के कहने पर स्क्रीन शेयरिंग ऐप जैसे कि AnyDesk Quick Support, TeamViewer आदि इंस्टाल न करें। 3. गूगल सर्च पर कस्टमर केयर के नाम से उपलब्ध नम्बरों पर बिना जाँचे परखे विश्वास न करें।
लोन केवल विश्वसनीय बैंक / आर्थिक संस्थान आदि से ही प्राप्त करें। 5. क्रेडिट कार्ड एक्टीवेशन / ब्लॉक केवाईसी के नाम पर किसी भी व्यक्ति को बैंक सम्बन्धित संवेदनशील जानकारी उपलब्ध कराने से बचें।
OLX / Quikr / Facebook (Meta) आदि वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्रियों का भुगतान बिना भौतिक सत्यापन व सघन जाँच के न करें।
