वाराणसी
बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, बासबल्ली लगाकर रास्ता किया बंद
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। क्षेत्र के कोटवां में एक सप्ताह से बिजली की समस्या को लेकर परेशान नागरिकों ने रविवार की 11 बजे कोटवां लहरतारा मार्ग पर कोटवां आटो स्टैड के पास चक्का जाम कर दिया। सूचना पाकर कोटवां चौकी पर से भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। मौंके पर पहुंचे और समझाबुझाकर एसडीओ से बात कर जाम समाप्त कराए लगभग एक घंटे तक जाम रहा।
कोटवां तिराहे पर लगा ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से दस दस मिनट पर ट्रीप कर जा रहा है। और कई बार जल चुका जिसको लेकर उपभोक्ता परेशान हो गये है। कई बार कोटवां पावर हाउस पर और संबंधित अधिकारियों से शिकायत किए लेकिन सुनवाई नहीं हुई। रविवार को कोटवां छितौनी व्यापार मंडल के लोग और ग्रामीणों ने मिलकर चक्का जाम कर दिया। अधिकारियों से.बात करके ग्रामीणों ने संविदा कर्मी पर आरोप लगाया कि वह अवैध वसूली करता है और अवैध कनेक्शन पैसा लेकर चलवाते हैं और जो कनेक्शन धारी है उनको बिजली सही से नहीं मिल पा रही है तब अधिकारी। यह आश्वासन दिए की जल्द ही ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा। और संविदा कर्मी की जांच कराई जाएगी ।तब जाकर चक्का.जाम समाप्त हुआ। चक्का जाम करने में सुधांशु पटेल रविश नरायन सिंह, अजय सिंह, गुड्डू मुस्तफा,राजेश, मंगल पटेल दिनेश गुप्ता ओम प्रकाश गुप्ता अब्दुल सलाम,संतोष , राजन, ओम प्रकाश गुप्ता सहित काफी लोग रहे।
