अपराध
चौबेपुर पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों के विरुद्ध की हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही
वाराणसी। अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा हत्या, आपराधिक मानव वध नकबजनी अवैध हथियार रखने जैसे जघन्य अपराधि कारित करने वाले अभियुक्त अरविन्द यादव पुत्र रामजनम यादव निवासी उगापुर थाना चौबेपुर वाराणसी व संदीप यादव पुत्र रामजनम यादव निवासी उगापुर थाना चौबेपुर वाराणसी जो थाना चौबेपुर मे पंजीकृत अभियोगों को दृष्टिगत रखते हुए इनकी गतिविधियों की निगरानी हेतु H.S. खाका तैयार कर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन महोदय के अनुमोदनोपरांत अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध A श्रेणी की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अभियुक्तगण उपरोक्त की लगातार निगरानी थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा की जायेगी।
