अपराध
विवाहिता की मौंत, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप

रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के कौवाबाजार में गुरुवार की रात.में.एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौंत हो.गई। जिसको लेकर मायके वालों.ने थाने पर.तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोटवां की मैंसर जहां 23 वर्ष की शादी 30 दिसंबर 2022 को कौवाबाजार के जावेद के साथ हुई थी। मृतका की भाभी शकिला ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया । कि शादी के बाद सै ही ससुराल के लोग पचास हजार रुपया और एक अपाचे बाईक दहेज में मांग की जा रही थी। नहीं देने पर हत्या कर दी गई। नहीं देने पर पति ससुर और देवर मिलकर हत्या कर दिए। और चोरी से शव को दफना दिए। थानाध्यक्ष राजीव.सिंह ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।
Continue Reading