अपराध
मुकदमें में वांछित अभियुक्त लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी: अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में थाना लंका पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 0293/2023 धारा-323/504/506/342/386/34 भादवि थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त मुमताज अली उर्फ मो0 मुमताज अली पुत्र साबिर अली उर्फ मो0 साबिर अली निवासी फकराबाद सराय थाना कुदरा जिला भभुआ कैमूर, बिहार उम्र 43 वर्ष व जय किशोर यादव उर्फ पिन्टू यादव पुत्र स्व0 वंश नारायण यादव निवासी वार्ड नं0-10 मोहनिया थाना मोहनिया भभुआ कैमूर बिहार उम्र 35 वर्ष को नरोत्तमपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना लंका पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
