वाराणसी
पृथ्वीश्वर महादेव का हुआ हरियाली व हिम श्रृंगार
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। खजूरी पांडेयपुर रोड स्थित पृथ्वीश्वर महादेव का श्रावण मास के अंतिम सोमवार के दिन हरियाली व हिम श्रृंगार की मनमोहक झांकी सजाई गई, पूरे मंदिर परिसर को फूल पत्तियों से सजाने के साथ बर्फ की 101 सिल्लियों से बाबा भोलेनाथ, शिवलिंग, गणेश ,हनुमान के साथ ही चंद्रयान-3 की आकृति को भी उकेरा गया।
इस अवसर पर महंत माता प्रसाद मिश्र ने रुद्राभिषेक तो बबलू गुरु ने सुंदरकांड का पाठ किया, कार्यक्रम के संयोजक मनीष चौबे ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम लोगों ने बाबा का भव्य श्रृंगार एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया है इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौधरी, इंडियन ऑयल वाराणसी जोन के एरिया मैनेजर विकास सहदेव, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान मंडल प्रभारी अम्बरीष सिंह भोला,अनुज डीडवानिया, अरुण मिश्रा सहित शहर के कई अन्य गणमान्य लोगों ने हाजिरी लगाई।
