अपराध
नशे मे प्रयोग की जाने वाली ऑनरेक्स कफ सिरप की कुल 202 पेटियां बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी: अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर औषधि निरीक्षक वाराणसी के साथ अभियुक्तगण अजय केसरी पुत्र लल्लू केसरी निवासी पथरा थाना मुगलसराय जनपद चंदौली, प्रशांत कसेरा पुत्र राम कसेरा निवासी पियरी थाना चेतगंज वाराणसी व हिमान्शु कसेरा पुत्र राजेश कसेरा निवासी पानदरीबा थाना चेतगंज वाराणसी को लखनपुर जीटी रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 202 पेटी कुल 24240 शीशी आनरेक्स कफ सिरप 100ML मय 01 थ्री व्हीलर एल्फा वाहन UP 65 GT0836, एक स्कूटी UP65CV0518 व कुल 280300/-रू0 नगद बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 267/2023 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
