धर्म-कर्म
अष्टमुखी त्रिनेत्र शिव मंदिर का सिंगार एवं भव्य भंडारा
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। हर साल की भांति इस वर्ष भी सावन मास में अष्टमुखी त्रिनेत्र शिव मंदिर पर भंडारा का आयोजन किया गया यह मंदिर लोहता स्टेशन रोड के समीप स्थित है सुबह 11:00 से रुद्राभिषेक का कार्यक्रम मंदिर समिति के द्वारा रखा गया रुद्राभिषेक के बाद हवन पूजन जागरण भक्ति गीत भी किया गया उसके तत्पश्चात भंडारे का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ और देर रात तक चला जिसमें हजारों भक्त गढ़ दूर-दूर से आए और प्रसाद ग्रहण किये। इस अवसर पर पुजारी रमेश बाबा श्री राम मास्टर बलराम श्याम नारायण मनीष अमित आदि लोग उपस्थित रहे।
Continue Reading
