वाराणसी
अर्थव्यवस्था को सुधारने में मददगार साबित होगा बायोगैस प्लांट – मांडविया
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने संसारपुर स्थित बायोगैस प्लांट का किया भ्रमण
वाराणसी: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री डा.मनसुख मांडविया ने संध्या में वाराणसी के शहांशाहपुर स्थित पनिहरा में गोवर्धन स्कीम के तहत निर्मित बायोगैस प्लांट का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समय के साथ बदलना बहुत जरूरी होता है। आज बायोगैस प्लांट से गैस भी उत्पन्न होता है और सलरी से मेन्योर भी बनता है जो खेती के कार्य के लिए बहुत उपयोगी है।
रसायन और उर्वरक के उपयोग से फसल उत्पादन में स्थिरता आ चुकी है। इसके प्रयोग से मिट्टी की सेहत भी बिगड़ती है।
ऐसी स्थिति में ऑर्गेनिक और मेनयोर का उपयोग करने से
फसल की उत्पादकता बढ़ती है और मिट्टी की सेहत भी अच्छी बनी रहती है। इस बायोगैस प्लांट की सहायता से किसान अपनी उत्पादकता बढ़ा सकते हैं।
बायोगैस प्लांट से रूरल इकोनामी विकसित हो सकता है।
साथ ही साथ ऐसे प्रोजेक्ट से ईंधन के मामले में जो हमारी आयात निर्भरता है, वह भी खत्म होगी। इसी अच्छी सोच के साथ गोवर्धन प्रोजेक्ट सारे देश में चलाई जा रही है।
इस प्रोजेक्ट से ऐसा मॉडल निकलेगा जो कृषि के क्षेत्र को भी मदद करेगा और सतत विकास वाला होगा।
