Connect with us

वाराणसी

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना को लागू करने में बीएचयू के प्रयासों की सराहना की

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बीएचयू में चल रही तथा आगामी स्वास्थ्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

चिकित्सा विज्ञान संस्थान के उन्नयन तथा सशक्तिकरण के लिए हरसंभव मदद के लिए किया आश्वस्त
वाराणसी: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान के उन्नयन तथा यहां स्वास्थ्य व ढांचागत सुविधाओं के विकास हेतु हरसंभव सहायता दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री रविवार को विश्वविद्यालय के लक्ष्मण दास अतिथि गृह में एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. पॉल, कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने विश्वविद्यालय में चल रही तथा आगामी स्वास्थ्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। मनसुख मांडविया ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय तथा शिक्षा मंत्रालय द्वारा मिल कर साझा प्रयासों से वित्त तथा गवर्नेंस संबंधी चुनौतियों का समाधान निकाला जाएगा, जिससे आमजन को बेहतर व त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें। उन्होंने कहा कि बीएचयू का चिकित्सा विज्ञान संस्था अपने आप में विशिष्ट है क्योंकि यह शिक्षण संस्थान के साथ साथ एक प्रमुख चिकित्सा केन्द्र भी है, ऐसे में इसकी अपनी आवश्यकताएं हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि आमजन को इस योजना का लाभ मिलने की राह में कोई अड़चन न आए और कोई भी लाभार्थी इसका लाभ पाने से वंचित न रह जाए। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. पॉल ने कहा कि यह योजना आम जनता को निशुल्क स्वास्थ्य कवरेज मुहैया कराने का प्रधानमंत्री का वादा है, और हम सभी इस वादे को साकार करने के लिए प्रयास करने होंगे।
बैठक के दौरान कुलपति ने कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सुन्दरलाल चिकित्सालय तथा ट्रॉमा सेन्टर एक बड़ी आबादी तथा भूभाग की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, ऐसे में यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं व ढांचागत व्यवस्थाओं को मज़बूत करना अत्यंत आवश्यक है। कुलपति ने स्वास्थ्य मंत्री को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की प्रक्रिया में आने वाली अस्पताल की चुनौतियों से भी अवगत कराया।
ट्रॉमा सेन्टर के आचार्य प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह ने एक प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से बीएचयू में जारी ढांचागत परियोजनाओं की प्रगति तथा आगामी योजनाओं की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने नई परियोजनाओं के लिए ज़रूरी धन व संसाधनों की आवश्यकताओं से भी स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया। सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. के. के. गुप्ता ने आयुष्मान भारत योजना के संबंध में जानकारी साझा की। बैठक में कुलगुरू प्रो. वी. के. शुक्ला, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, वित्ताधिकारी डॉ. अभय ठाकुर, चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एस. के. सिंह, डीन रीसर्च, आईएमएस, प्रो. अशोक चौधरी, तथा विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page