वाराणसी
एनएसएस म.गां.काशी विद्यापीठ द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का किया गया आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी के निर्देशन में व कुलसचिव डॉक्टर सुनीता पांडेय के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पंत प्रशासनिक भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने अपने हाथों में देश की माटी लिए हुए प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए पांच प्रण प्रतिज्ञा भी ली गई जिसमें सभी लोगों ने एक विकसित भारत के निर्माण, औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को हटाने, अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने में गर्व महसूस करने,देश की एकता और एकजुटता के लिए प्रयास करना, अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को पूरा करने तथा देश के बहादुरों के बलिदान का सम्मान करने और देश की रक्षा और प्रगति के लिए खुद को समर्पित करने की प्रतिज्ञा ली गई,कार्यक्रम के उद्बोधन में कुल सचिव डॉक्टर सुनीता पांडेय ने बताया कि आज हम स्वतंत्र देश में है तो इसका पूरा श्रेय देश के शहीदों को जाता है जिनके बताए गए आदर्शों पर चलना हम सभी लोगों का कर्तव्य है उपकुलसचिव श्री हरिश्चंद्र ने अपने उद्बोधन में बताया कि हम सभी लोगों को देश के अग्रणी विकास के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉक्टर रविंद्र कुमार गौतम ने बताया कि राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास को संजोना तथा देश के शहीदों के द्वारा बताए गए पदचिन्हों पर चलना हम सभी भारतवासियों का कर्तव्य है इसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना निरंतर प्रयास करता रहेगा, मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में प्रो संजय ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारत विकसित राष्ट्र तभी होगा जबकि सभी देशवासी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें इस अवसर पर प्रो के के सिंह,डॉ अंजना वर्मा,डॉ विजेंद्र,डॉ हंसराज,डॉ.ध्यानेंद्र मिश्रा ,डॉ.धनंजय शर्मा, डॉ बालरूप यादव,डॉ.शशि प्रकाश, डॉ.शैलेश,डॉ. अंबुज मिश्रा सहित विश्वविद्यालय के अध्यापकगण, कर्मचारीगण तथा काफी संख्या में छात्र-छात्राएं में उपस्थित रहे।
