Connect with us

अपराध

साइबर अपराध करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का सदस्य गिरफ्तार

Published

on


फर्जी वेबसाइट बनाकर उसके माध्यम से कूट रचित आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाने वाले तथा हजारो की संख्या फर्जी सिमकार्ड तथा बैंक खाते खोलकर साइबर अपराध करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का सदस्य गिरफ्तार , लेपटाप- मोबाइल व 52500/- रूपये नगर व चार पहिया वाहन बरामद

विभिन्न खातों में लगभग – 1,86,000/- रूपये सीज।

वाराणसी: साइबर क्राइम थाना वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 02/2022 व मु0अ0सं0 05/2022 धारा 417 420 467 468 471 120बी 411 भादवि व 66सी0 66डी0 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत है जिसमे साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी ट्रेजरी अधिकारी बनकर पुलिस पेंशनरों के साथ ठगी की जा रही थी। उक्त मुकदमे मे अब तक साइबर क्राइम थाना वाराणसी टीम द्वारा 13 नफर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। तथा घटना मे संलिप्त अन्य अभियुक्त वांछित थें । उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए विशेष पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम उ0प्र0 सुभाषचन्द्र पुलिस उप-महानिरीक्षक साइबर क्राइम उ0प्र0 श्री एन0 कोलांची0 पुलिस उप-महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी अखिलेश चैरसिया एवं पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम उ0प्र0 प्रो0 त्रिवेणी सिंह व पर्यवेक्षण अधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक गौरव शर्मा द्वारा उक्त मुकदमे मे त्वरित कार्यवाही तथा संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिसके क्रम मे साइबर क्राइम थाना वाराणसी टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, संलिप्त फर्जी वेबसाइट इत्यादि की गहन जांचकर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना मे संलिप्त 01 अभियुक्त को नेवादा कला, प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त लैपटाप, मोबाइल, नगदी इत्यादि बरामद किया गया ।
अभियुक्त उपरोक्त से पूछने पर बता रहा है कि एम.ए. किया हूं और कम्प्यूटर कार्स किया हूं , घर पर साइबर कैफे का दुकान है जिसमें फोटोकापी आदि का काम करता था, इसी दौरान मैने यू-टूब व वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से मेरा संपर्क अफजल व शेर-बहादुर उर्फ प्रेमकुमार तथा सुशील कुमार से हुआ जो पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है , उसी से मैने फर्जी वेवसाइड बनाकर आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाने का काम सीख लिया । मोबाइल ,लेपटाप व मंत्रा डिवाइस का प्रयोग मैं फर्जी आधार कार्ड, पैनकार्ड व अन्य दस्तावेज बनाने वाली website के संचालन तथा website मे लगे Payment Gateway. व लिंक बैंक खातो के संचालन करने तथा अवैध धन कमाने में करता हूं। मैं साइबर अपराधी अफजल आलम से 02 वर्षो से जुड़ा हुआ हूँ तथा उसी माध्यम से पंकज यादव ,सुशील कुमार , शेरबहादुर से जुड़ा हूँ। जहानाबाद के साइबर अपराधी चन्दनसागर , व चन्दन यादव उर्फ निर्भय कुमार को भी जानता हूँ तथा निरंजन को भी जानता हूँ। फर्जी , कूटरचित आधार कार्ड ,पैनकार्ड व अन्य दस्तावेज बनाने वाली website के बारे में पूछताछ करने पर बता रहा है कि साहब मेरे द्वारा कई website का संचालन किया जाता है जिसमें website 1.Balajiprint.com 2.Aadharprint.net 3.Binaotp.com मुख्य रूप से है इस वेबसाइट मे आधार कार्ड , पैनकार्ड तथा अन्य दस्तावेज जैसे वोटरकार्ड ,आयुष्मान कार्ड इत्यादि को फर्जी कूटरचना करके तथा Automatic Fetch करके बनाने का option है। उपरोक्त website के माध्यम से पैसे प्राप्त करने हेतु मैने PayTM payments से payments Gateway खरीदा हूँ जिसमें मेरा नं रजिस्टर्ड है। इसी payment Gateway का इस्तेमाल मैं उक्त Website में करता हूँ। Website को बनाने वाले तथा इसमें DNS अपडेट करने के बारे मे पूछने पर बता रहा है कि उपरोक्त सभी Websites की coding तथा उसमें DNS अपडेट करना एवं Website के Feature के लिए इस्तेमाल API व UI इन्टरफेस का कार्य मेरा साइबर अपराधी दोस्त अफजल आलम उपरोक्त करता एवं करवाता है एक फर्जी कूटरचित आधारकार्ड, पैनकार्ड बनाने के लिए एडवांस मे 19/-रू0 तथा मैनुअल मे 20/- रु की धनराशि चुकानी पड़ती है। इस तरह पूरे देश मे फैले तमाम साइबर अपराधियों द्वारा हमारी webste का प्रयोग कर फर्जी आधार कार्ड, पैनकार्ड बनाया जाता है तथा उसका प्रयोग फर्जी बैंक खाते खोलने व फर्जी सिमकार्ड प्राप्त करने में किया जाता है। पुलिस पेंशनर के साथ हुए साइबर फाड में साइबर अपराधियों द्वारा हमारी Website का प्रयोग कर फर्जी आधार कार्ड पैन‌कार्ड बनाने हेतु किया गया था। मेरे साइबर अपराधी साथी अफजल आलम , सुशील कुमार , पंकज यादव , शेर बहादुर जब से जेल गये है तबसे मैं बहुत चौकन्ना था , मुझे संदह था कि मै भी पकड़ा जाऊंगा और आज भागकर पटना जाने वाला था कि आप लोगों ने पकड़ लिया ।



Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page