वाराणसी
वाराणसी में उफान के बाद घटने लगीं गंगा, तटवर्ती इलाके में राहत, डूब गए थे घाट और श्मशान
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। कई दिनों के उफान के बाद बुधवार की सुबह वाराणसी में गंगा के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई। पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है। इससे तटवर्ती इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली। गंगा में पिछले चार दिनों से तेजी से इजाफा हो रहा था। इसके चलते घाट और शवदाह गृह डूब गए थे। इससे परेशानी बढ़ गई थी।
गंगा के जलस्तर में पिछले कई दिनों से लगातार इजाफा हो रहा है। पानी तेजी से बढ़ रहा था। इससे तटवर्ती इलाके में हड़कंप मचा था। घाट और शवदाह गृह डूब गए हैं। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही। हालांकि बुधवार को जलस्तर में गिरावट रिकार्ड की गई। जलस्तर 67.96 मीटर रहा। मंगलवार को जलस्तर 68 मीटर से ऊपर पहुंच गया था। जलस्तर घटने से आसपास के लोग राहत महसूस कर रहे हैं।
वाराणसी में गंगा में चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर है। वहीं खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। ऐसे में जलस्तर घटने के बावजूद घाटों पर पानी का दबाव अभी बना हुआ है। प्रशासन इसको देखते हुए पूरी सावधानी बरत रहा है।
