वाराणसी
पुलिस आयुक्त-दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक चौक की उपस्थिति में की गयी पीस कमेटी की मीटिंग
वाराणसी: एस0 चन्नप्पा अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट वाराणसी की अध्यक्षता में आर0एस0 गौतम पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा थाना चौक कार्यालय में सहायक पुलिस आयुक्त-दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक चौक की उपस्थिति में पीस कमेटी की मीटिंग आहुत की गयी जिसमें सभी धर्म के धर्मगुरू, शांति समिति के लोग, ज्ञानवापी केस के वादी प्रतिवादीगण एवं उनके अधिवक्ता व पैरोकार मौजूद रहे । गोष्ठी में पुलिस उपायुक्त द्वारा विभिन्न दिशा-निर्देश दिये गयेः-
पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा गोष्ठी में मौजूद समस्त व्यक्तियों से अपील की गयी कि आप लोग अफवाहों से बचें, यदि कोई व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म संप्रदाय का हो अफवाह फैलाता हो तो संबंधित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर अवगत कराएं । यदि कोई व्यक्ति अफवाहों पर विचार कर किसी प्रकार का कोई उद्दंडता करेगा तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा सर्व सम्बन्धित को अवगत कराया गया कि सोशल मीडिया/अन्य माध्यमों से नफरत, द्वेष, कटुता, साम्प्रदायिक अफवाह फैलाने वाले अफवाहों से बचें तथा स्वयं भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार को कोई मैसेज न भेजे जिससे कानून व्यवस्था के प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होने पाये । सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है ।
अपने आसपास/मुहल्ले के खासकर नये उम्र के युवाओं को समझायें बुझायें की किसी के बहकावे में न आयें तथा नफरत व द्वेष फैलाने वाले भ्रामक संदेश से बचें व सत्यता का पूर्ण रूप से पता लगाने के बाद ही किसी भी बात पर अमल करें तथा भ्रामक संदेशों का खण्डन करें ।
आपराधिक / साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले आपराधिक प्रकार के गुण्डों का चिन्हीकरण कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
सभी को ऑपरेशन दृष्टि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा सभी लोग से आपरेशन दृष्टि के अन्तर्गत संवेदनशील स्थानों कों चिह्नित कर अपराध के रोकथाम हेतु सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित किया गया ।
