वाराणसी
अधिकारी विभागीय परियोजनाओं का नियमित रिव्यू कर समय पर पूरा करायें-जिलाधिकारी
परियोजनायें समय पर पूरा करने हेतु सम्बन्धित विभाग मजबूत समनवय से कार्य करें- एस.राजलिंगम
वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा आज कैंप कार्यालय पर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की पांच वृहद परियोजनाओं तथा सिडी वन की दो वृहद परियोजनाओं की समीक्षा की गयी तथा अनावश्यक रूप से कार्य पूर्ण होंने में देरी पर असंतोष व्यक्त किया।
मोहनसराय- दीनदयाल उपाध्याय नगर चकिया मार्ग के सर्विस लेन सहित 6 लेन तथा चैनेज 10.200 से 11.180 के बीच 4 लेन में 11.180 किमी के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य में पेड़ों की कटाई में केवल तीन टीम लगाने पर परियोजना के पूरा होने में देरी पर चिंता जताई और टीमों की संख्या बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। इसी प्रकार विद्युत विभाग द्वारा पेड़ों को काटने हेतु शट डाउन को लेकर उन्होंने प्लान करके टाइम टेबल तैयार करने का निर्देश दिया जिससे शट डाउन होते ही टीमें पेड़ों की कटाई प्रारंभ कर दें। 10 दिनों में कटाई का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया।
इसी प्रकार लहरतारा -बीएचयू रविन्द्रपुरी कालोनी विजया सिनेमा तक 9.512 किमी. सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण में भी शट डाउन लेकर पेड़ों की कटाई कराने का निर्देश दिया।
पड़ाव- रामनगर ( टेंगरा मोड़) 6.852 किमी. मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण में चंदौली क्षेत्र के अंश निर्धारण प्राप्त न होने से कार्य प्रभावित होने की जानकारी पर जिलाधिकारी चंदौली से समन्वय स्थापित करके निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा विभाग के तार लटके हुए होने से चौड़ीकरण के कार्य में मशीनों को चलाने में रुकावट आ रही है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग को तारे ठीक कराने का निर्देश दिया गया तथा चंदौली सेक्शन के जलकल विभाग को धनराशि दी सनी के बावजूद पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य नहीं कराने से कार्य प्रभावित हो रहा है। एसडीएम चंदौली से संबंधित विभाग को वार्ता कर निस्तारण का निर्देश दिया।
कचहरी से आशापुरा होते हुए संदहा तक 9.325 किमी. 4 लेन के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य में धार्मिक स्थलों के शिफ्ट किये जाने की जानकारी पर जिलाधिकारी ने कहा कि मार्ग निर्माण में आने वाला कोई भी अतिक्रमण हटाया जायेगा। यदि विस्थापन हेतु आसपास किसी समान धार्मिक स्थल में स्थान उपलब्ध हो तो विस्थापित किया जाय।
काली माता मंदिर से आवास विकास कॉलोनी होते हुए आजमगढ़ रोड तक 2.4 किलोमीटर मार्ग तथा पांडेपुर चौराहे से रिंग रोड तक फोरलेन में 6.500 किमी. चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य में स्थानीय लोगों द्वारा ड्रेन की ऊंचाई का विरोध किए जाने से कार्य प्रभावित होने पर बीएचयू के विशेषज्ञ से परामर्श कर समस्या निस्तारण का निर्देश दिया।
सीडी वन भदोही- गोपीगंज मार्ग की लंबाई 8.60 किमी. 4 लेन के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण में 349 पेड़ों की कटाई हेतु डीएलएम को टीमों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके अलावा मार्ग में आने वाले धार्मिक स्थलों की जानकारी पर एसडीएम सदर एवं राजा तालाब को निर्देश दिए कि अतिक्रमण है तो हटवायें। लोहता क्षेत्र में अत्यधिक अतिक्रमण को हटवाने हेतु फोर्स की आवश्यकता बताने पर जिलाधिकारी द्वारा फोर्स मौके पर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।
बाबतपुर से जमालापुर 12.68 किमी. मार्ग में डीएलएम द्वारा 18 पेड़ों को तत्काल कटवाने का निर्देश दिया गया जिससे परियोजना के पूरा होने में देरी न हो।
