वाराणसी
मारवाड़ी युवक संघ एवं मारवाड़ी महिला संगठन द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी।सावन के पांचवे सोमवार के पूर्व रविवार को सायंकाल मारवाड़ी युवक संघ एवं मारवाड़ी महिला संगठन के संयुक्त तत्वाधान में लक्सा स्थित मारवाड़ी युवक संघ के बाहर कांवरिया भोजन शिविर लगाया गया।काशी में आए शिव भक्तों कांवरियो को यात्रियों सहित 2000 लोगों को भरपेट मालपुवा सब्जी पूड़ी खिलाया गया। शिविर में समाजसेवी शांति देवी रूंगटा अध्यक्ष पुरुषोत्तम जालान प्रधानमंत्री महेश चौधरी मनीष अग्रवाल स्मिता लोहिया प्रवीण अग्रवाल निशा अग्रवाल कार्यक्रम संयोजिका रजनी कनोडिया नीरू सरावगी,सुरेश तुलस्यान राजीव अग्रवाल यदु देव अग्रवाल रघु देव अग्रवाल मनीष गिनोडिया आदि लोग मौजूद रहे।
Continue Reading
