वाराणसी
वाराणसी में दौड़ेगी लाइट मेट्रो, शासन से मिली मंजूरी, जल्द होगा सर्वे
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। वाराणसी में रोपवे के बाद अब लाइट मेट्रो के संचालन की तैयारी है। शासन की ओर से मंजूरी मिलने के बाद वाराणसी विकास प्राधिकरण कवायद में जुट गया है। इसके लिए जल्द ही सर्वे का काम शुरू हो सकता है। सबसे पहले बाबतपुर एयरपोर्ट से बीएचयू तक लाइट मेट्रो चलाने की योजना है। यह कम खर्च में शहरवासियों को मेट्रो जैसी सुविधाएं मुहैया कराएगी।
शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए रोपवे योजना पर काम चल रहा है। ई-बसों का संचालन किया जा रहा है। गंगा में वाटर टैक्सी चलाई जा रही। काशी में सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब लाइट मेट्रो चलाने की तैयारी है। वीडीए की ओर से तैयार महायोजना 2031 में भी लाइट मेट्रो का प्रस्ताव है। योजना के मुताबिक शहर में सर्वाधिक ट्रैफिक वाले इलाकों के आधार पर लाइट मेट्रो का रूट मैप किया जाएगा। पिछली बार सर्वे हुआ था, लेकिन रोपवे प्रोजेक्ट की प्राथमिकता की वजह से यह योजना लंबित रह गई। वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल के अनुसार दोबारा सर्वे के लिए जल्द ही कार्यदायी संस्था नियुक्त की जाएगी।
