वाराणसी
पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय बाबतपुर में अपराध समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन
वाराणसी। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय बाबतपुर में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक में उपस्थित समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व आईजीआरएस मुशी के साथ जोन में लम्बित आईजीआरएस/प्रार्थना पत्र हत्या, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी व महिला सम्बन्धी अपराधों की विस्तृत समीक्षा की गयी। आईजीआरएस नोडल अधिकारी नियुक्त कर प्रार्थना पत्रों को भौतिक सत्यापन करते हुए समयबद्धता, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया। चोरी, लूट, नकबजनी व महिला सम्बन्धी अपराधो (पॉक्सो अधिनियम) को वरीयता के आधार पर निस्तारण करने तथा संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही लूट/चोरी/ नकबजनी के पेशेवर अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा व गैंगेस्टर की कार्यवाही व जेल से छुटे अपराधियों तथा एच०एस० के साथ सेल्फी विथ एच०एस० अभियान के तहत निगरानी करने हेतु कहा गया। ऑपरेशन दृष्टि व ऑपरेशन कन्क्क्शिन (विवेचना/पैरवी) के तहत शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो का शतप्रतिशत अनुपालन करने / कराने हेतु आदेशित किया गया। साथ ही एनबीडब्लू, वांछित की गिरफ्तारी व अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान गोमती जोन के अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन, सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा व सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
