वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा जोनल अधिकारी आदम पुर जोन राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव तथा उनकी टीम के साथ चौका घाट पुलिस चौकी प्रभारी तथा पुलिस बल के सहयोग से इंग्लिशिया लाइन से कैंट रेल्वे स्टेशन होते हुए चौका घाट से नमो घाट तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं :-उपरोक्त पूरे इलाके में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया l कैंट रेल्वे स्टेशन के सामने मार्ग पर जितने भी वेंडर मार्ग को अवरुद्ध कर सड़क पर वेंडिंग कर रहे थे सभी को सड़क से हटवा कर नजदीकी वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया गया l मार्ग में जितने भी दुकानदारों द्वारा अवैध अवैध तिरपाल /पन्नी बाँधा गया था सभी को खुलवा दिया गया l जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालनार्थ एसीएम प्रथम श्याम कुमार विकास प्राधिकरण के जेई प्रकाश गुप्ता तथा नगर निगम सर्वेयर जितेंद्र कुमार के साथ करौदी पुलिया से सुन्दर पुर पुलिया तक अस्सी नदी का मुआयना किया गया| गोदौलिया क्षेत्र से प्राप्त शिकायत IGRS शिकायत के निस्तारण हेतु अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंच शिकायत को निस्तारित किया गया l कर अधीक्षक दशाश्व मेघ जोन राजीव पाठक और उनकी टीम के साथ मिल कर थाना प्रभारी चौक अजय मिश्रा व पुलिस चौकी प्रभारी दशाश्व मेघ पुलिस चौकी वेद प्रकाश यादव और पुलिस बल के सहयोग से गोदौलिया से दशाश्व मेघ घाट और ललिता घाट पर सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए तमाम दुकानदारों /वेंडरों का अवैध रूप से सड़क और पटरी पर मार्ग अवरुद्ध कर रखे गए सामान को हटवा कर पूरा मार्ग खाली करवाया गया ताकि उक्त मार्ग पर आवागमन किसी भी प्रकार से बाधित ना होने पाए l उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान मार्ग अवरुद्ध कर लावारिस हालत में रखा गया /अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का लगभग 01 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर जुर्माना भी किया गया l कुल जुर्माना राशि :- अतिक्रमण – 20,850 रू., प्लास्टिक – NIL, कुल योग – रू. 20,850 रू वसूला गया|
