Connect with us

वाराणसी

समन्वय बनाकर तैयार की जाए टीबी मुक्त पंचायत अभियान की कार्ययोजना : सीडीओ

Published

on

टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय एनजीओ के साथ हुई बैठक

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी: राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम व प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनपद के चोलापुर ब्लॉक में ‘टीबी मुक्त पंचायत’ अभियान संचालित किया जा रहा है। यह अभियान जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास एवं पीरामल फ़ाउंडेशन के सम्पूर्ण सहयोग से शुरू किया गया है। इसी क्रम में अभियान की प्रगति की जानकारी लेने और स्थानीय स्वयं सेवी संस्थाओं से समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से गुरुवार को विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने की। 
          जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास एवं पीरामल फ़ाउंडेशन के सहयोग से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने टीबी मुक्त पंचायत अभियान को सफल बनाने के लिए सभी एनजीओ से निःस्वार्थ भाव से कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग समेत पंचायती राज विभाग और एनजीओ को एक साथ समन्वय बनाकर कार्यक्रम की कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा। साथ ही इसको पंचायत स्तर पर लागू करने के लिए भी कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि एनजीओ और उनके कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग और मीटिंग कराई जाए, जिससे क्षमतावर्धन हो। संस्थाओं और वालंटियर के लिए एसओपी फॉर्मेट बनाया जाए। जो भी कार्ययोजना बनाई जाए, उसका सही से संचालन हो, ट्रैकिंग हो और समीक्षा की जाए।
          इस मौके पर जिला टीबी सेंटर से आए डॉ अमित श्रीवास्तव ने टीबी के लक्षण, डायग्नोस्टिक और उसकी स्क्रीनिंग के बारे में बताया। पीरामल फाउंडेशन के नफीस ने फाउंडेशन के बारे में पूरी जानकारी दी। टीबी मुक्त पंचायत अभियान के बारे में मोहन मालवीय ने बताया कि कैसे हम क्लेम फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में संतोष सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में पीरामल टीम के रूबी सिंह, अरविंद गुप्ता, अवनीश राय, अमित कुमार शर्मा, सूरज पटोले, मनोज एवं एचएलएफ़पीपीटी, सीएचआरआ ई, वर्ल्ड विजन संस्था के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page