वाराणसी
ई-नीलामी प्रक्रिया में अबतक 52500 कुंतल गेहूं की खुले बाजार में बिक्री
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। भारतीय खाद्य निगम (FCI), भारत सरकार की नोडल एजेंसी है जो भारत सरकार, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत, मुख्य रूप से राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खाद्यान्न की खरीद, भंडारण, संरक्षण और वितरण कार्य में लगी हुई है l
भारत सरकार द्वारा बाजार मूल्यों को कम करने एवं जमाखोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से स्टॉक सीमा लागू करते हुए भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से ई-नीलामी द्वारा गेहूं एवं चावल को खुली बाजार बिक्री योजना (OMSS D) के तहत बेचा जा रहा है l ई-नीलामी की प्रक्रिया प्रत्येक बुधवार को आयोजित की जा रही है, जिसमे छोटे खरीदारों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक खरीदार को न्यूनतम 10 MT से लेकर अधिकतम 100 MT तक की सीमा निर्धारित की गयी है l ई-नीलामी प्रक्रिया valuejunction (http://www.valuejunction.in/fci) के माध्यम से ऑनलाइन संपादित की जा रही है l इस प्रक्रिया के प्रथम चारण माह फरवरी-23 से मार्च-23 तक सफलता पूर्वक संपन्न किया गया था तथा दूसरा चरण माह जून-23 से अबतक जारी है l
नीलामी प्रक्रिया में गेहूं का आरक्षित मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल, जो सभी फसल वर्ष और लागू करों के लिए निर्धारित है। इसी प्रकार, चावल के लिए आरक्षित मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल और लागू कर है । भारतीय खाद्य निगम, वाराणसी के अंतर्गत संचालित वाराणसी एवं मिर्ज़ापुर मंडल के विभिन्न डिपो से 28 जून से 27 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को संपन्न ई-नीलामी प्रक्रिया में अबतक 52500 कुंतल गेहूं को खुले बाजार में बिक्री की जा चुकी है l वाराणसी एवं मिर्ज़ापुर मंडल स्थित विभिन्न डिपो से चावल की भी ई-नीलामी प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी l
भारत सरकार द्वारा दुसरे चरण में माह जून-23 से OMSS(D) योजना के तहत ई-नीलामी शुरू करने से पूर्व वाराणसी एवं मिर्ज़ापुर मंडल में गेहूं का खुदरा बाजार मूल्य रु.2500/कुंतल से रु.2700/कुंतल तक था l ई-नीलामी शुरू होने के उपरांत गेहूं के खुदरा मूल्य में कमी दर्ज की गयी है तथा वर्तमान समय में गेहूँ का खुदरा बाजार मूल्य रु.2200/कुंतल से रु.2300/कुंतल तक है l
खुली बाजार बिक्री योजना (OMSS D) की प्रक्रिया की विस्तृत नियम और शर्तें http://www.valuejunction.in/fci लिंक पर उपलब्ध है । इच्छुक पार्टियां एमजंक्शन द्वारा उपलब्ध कराए गए हेल्पडेस्क से टोल फ्री नंबर 18001027136 पर भी संपर्क कर सकती हैं l
