वाराणसी
वाराणसी स्मार्ट सिटी के नाईट मार्केट में बत्ती गुल, नहीं आ रहे खरीदार, नुकसान झेल रहे दुकानदार, बोले, हम बर्बाद हो गए
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। कैंट स्टेशन चौकाघाट फ्लाईओवर से नीचे स्मार्ट सिटी के तहत बने नाईट मार्केट की बिजली अक्सर गुल रहती है। बिजली के अभाव में फ्रीज में रखा खाने-पीने का सामान खराब हो जाता है। वहीं नाईट मार्केट में अंधेरे की वजह से खरीदार भी नहीं आते हैं। इससे दुकानदारों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। दुकानदारों ने बिजली व्यवस्था सुचारू करने की मांग की है।
दुकानदार पंकज कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत नाईट मार्केट चल रहा है। बिजली कटी हुई है। इसकी वजह से फ्रीज में रखा खाने-पीने का सामान खराब हो रहा है। ग्राहक भी नहीं आते हैं। बताया कि मेयर, डीएम व सीडीओ ने बड़े धूमधाम से इसका उद्घाटन किया था, लेकिन दुकानदार अब परेशान हैं। दुकानदार रामसरन जायसवाल ने कहा कि यहां दुकान खोलकर बर्बाद हो गए। न बिजली है और न ही पानी है। महीना पूरा होते ही तगादा शुरू हो गया है। लाईट की स्थिति यह है कि आधे घंटे के लिए आती है तो तीन घंटे के लिए कटौती होती है। दुकानदारी खत्म हो गई है। ऐसे में 15 हजार रुपये किराया कहां से देंगे।
विकास कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि दुकानदारों के लिए बिजली की समस्या सबसे विकट है। मोदी सरकार ने नाईट मार्केट को बनाने में करोड़ खर्च किया, लेकिन दुकानों में इस्तेमाल होने वाले पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। इससे दुकानों को काफी नुकसान हो रहा है। दुकानदार अपने घर से किराया भर रहे हैं।
