वाराणसी
रेलवे का सरिया बेचने जा रहा चोर को ग्रामीण ने पकड़ कर पुलिस सौंपा
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के छितौनी गांव के पास रवि वार की रात ग्रामीणों ने तीन साईकिल सवार चोरों को शक के आधार पर पकड़कर पिटाई कर पूछताछ किया तो उसमें से दोनो चोरो ने चोरी के बारे में जानकारी दिया।
। इस बीच एक साईकिल सवार चोर मौके का फायदा उठाकर लोहे की सरिया लेकर भाग गए। दो चोर को ग्रामीणों ने पिटाई करके पुलिस को सौफ दिया। चोरों ने पुलिस के सामने बताया कि मैं यह लोहे की सरिया गेट नम्बर पांच पर से रेलवे का निर्माण हो रहा था उसी में से चुराया हूं और मैं इसे छितौनी गांव में एक कबाड़ी की दुकान पर बेचने जा रहा था। कि रास्ते में पकड़ा गया ।चोर ने अपना नाम इकबाल अहमद निवासी पिसौर थाना शिवपुर बताया हैं। दूसरा अनिल पटेल निवासी ग्राम टड़िया, थाना लोहता के है। तीसरा साथी चोर मौका देखकर फरार हो गया है। पुलिस ने चोरों के उपर मुकदमा संख्या 186/23 धारा 41/411 भादवि पंजीकृत करके आवश्यक विधिक कार्रवाई किया गया। वहीं इस घटना को लेकर क्षेत्रों में ग्रामीणों की काफी प्रशंसा हो रही है।
