वाराणसी
DM ने CDO संग सेवापुरी विकास खण्ड के 15 उत्कृष्ट एवं संघर्षशील विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों शिक्षकों की निपुण बच्चों की स्थिति का लिया जायज़ा
वाराणसी: जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल संग सेवापुरी विकास खण्ड के 15 उत्कृष्ट एवं संघर्षशील विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/शिक्षकों की निपुण बच्चों की स्थिति का जायज़ा लिया।
बसवरिया में 21 में से 9 बच्चे ही निपुण हैं जिसपर जिलाधिकारी ने 15 अगस्त तक सारे बच्चों को निपुण बनाने का लक्ष्य दिया। रघुनाथपुरा में 52 बच्चों में से केवल 25 निपुण हैं जिसपर उनमें से और 10 बच्चों को 15अगस्त तक निपुण करने का लक्ष्य दिया। इसी प्रकार एक माह का समय देते हुए अन्य सभी विद्यालयों को शत् प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सर्व प्रथम बच्चों के अटेंडेंस शत् प्रतिशत करने पर जोर दिया तत्पश्चात् उनको निपुण बनाने हेतु क्लास वाइज़ आधारभूत नालेज बेस्ड सेलेबस को सिखाने पर पूरा ध्यान दें।
जिलाधिकारी ने रिमेडियल में बच्चों को लिये जाने को जरुरी बताते हुए मिशन मोड में कार्य करने का निर्देश दिया।
